"भाई हिम्मत सिंह दरबार, अजमेर में श्री अखण्ड पाठ साहेब 12 से 14 लोहड़ी पर्व 13 को"
अजमेर, (लबाना)। परम पूज्य सत्कार योग सन्त बाबा ब्यानसिंह साहिब जी पवित्र याद में एवंम लोहड़ी को मुख रखते हुए भाई हिम्मत सिंह साहब दरबार, झूलेलाल कालोनी, मलूसर रोड, अजमेर में 12 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे श्री अखण्ड पाठ साहेब आरम्भ होगा । 13 जनवरी 2020 को सांय 7बजे लोहड़ी पर्व मनाया जायेगा। 14 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे श्री अखण्ड पाठ साहेब का भोग, उपरान्त दोपहर तक गुरूबाणी शब्द कीर्तन दीवान सजाया जायेगा जिनमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे कथा वाचक गुरूबाणी शब्द कीर्तन करते हुए संगत को निहाल करेंगे उपरान्त दोपहर एक बजे तक अरदास व गुरू का लंगर अटूट प्रसाद वरतेगा। महन्त सन्त बाबा
सुखदेव सिंह जी ने समूह साध संगत को विनती की है कि समय पर पधारने कर अपना जीवन सफल करे।